चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत छात्र छात्राओं को जागरूक किया, साइबर क्राइम एवं महिलाओ के बारे में दी गयी जानकारियां।
हरपालपुर,हरदोई। मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत नेशनल पब्लिक स्कूल हरपालपुर में छात्र छात्राओं को जागरूकता अभियान के तहत लघु फ़िल्म दिखाते हुए साइबर क्राइम ,महिला अपराध,घरेलू हिंसा,लैंगिक उत्पीड़न,दहेज उत्पीड़न,छेड़छाड़,आदि के बारे में जानकारी देते हुए हेल्प लाइन नम्बर 112,1090,181,1930,1076,1098,101,108,102,103 आदि का प्रयोग करने की सलाह दी तथा अनजान नंबर पर कॉल आने पर कोई ओटीपी न बताएं। स्कूल में छात्राओं को साइबर और एंटी-रोमियो स्क्वॉड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी
मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत महिलाओं व छात्राओं को स्वावलंबी व सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को नेशनल पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति टीम ने छात्र छात्राओं को साइबर फ्राड के बारे में जानकारी देते हुए लोगो को ऑनलाइन फ्राड करने व बैंक से पैसे कटने ,एटीएम से पैसे कटने या किसी भी तरह की फ्राड काल आने पर तुरंत हेल्प लाइन नम्बर 1030 पर सूचना देने की जानकारियां दी गयीं।इस मौके पर मिशन शक्ति टीम में मौजूद उपनिरीक्षक अंजना सचान ने लोगो को साइबर अपराधों के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए महिला शसक्तीकरण के बारे में जागरूक किया।मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक करते हुए साइबर धोखाधड़ी से बचने के तरीकों पर विस्तृत जानकारियां दी।मिशन शक्ति टीम में कहा कि यदि किसी को अंजान नंबर से ब्लैकमेलिंग का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए।महिला शसक्तीकरण के मद्देनजर सभी प्रकार के फ्रॉड से बचने की जानकारी दी इस मौके पर , महिला उपनिरीक्षक अंजना सचान ,महिला आरक्षी आशा,आरक्षी विपिन कुमार शामिल रहे।