चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बाबा सुनासीर नाथ धाम पर 501 दीपो से किया गया दीपोत्सव।
मल्लावां हरदोई क्षेत्र से जुड़ा हुआ ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध धाम सुनासीर नाथ शिव मंदिर पर धनतेरस के शुभ अवसर पर 501 दीपो से श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव मनाया। मंदिर के संध्या आरती के पुजारी राकेश तिवारी के साथ दर्जनों श्रद्धालुओं ने 501 दीपो से मंदिर को सजा कर दीपोत्सव मनाया।दीपोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं में भानु पाठक, राजेश उर्फ पोले मिश्रा, प्रदीप यादव विशाल वर्मा राजेश रवि शंकर तिवारी प्रदीप कुशवाहा, मस्ताना,चिराग सिंह शिवम कुशवाहा अंकुर पटेल अतुल संग्राम सिंह सहित काफी संख्या मे श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव में भाग लिया रहे। नहीं बाबा सुनासीर नाथ से अपनी अर्जी लगाते हुए बाबा से प्रार्थना की।