चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
भैया दूज पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे पैतृक घर मल्लावां, डिप्टी सीएम की मल्लावा आने की खबर को सुनकर चाहने वालों की भीड़ रही।
मल्लावां हरदोई,दीपावली के महापर्व के बाद भैया दूज के पर बृजेश पाठक डिप्टी सीएम पहुंचे अपने पैतृक आवास मल्लावां जहां डेप्यूटी सीएम ने अपनी सभी बहनों के साथ भैया दूज पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया और साथ ही साथ उन्होंने अपनी बहनों से तिलक रोली बंधन लगवाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। हृदय प्रिय बहनों को उपहार प्रदान किये।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने बड़े भाई राजेश पाठक का आशीर्वाद लिया और आवास पर लगभग 2 घंटे तक रुके रहे जहां पर उनसे मिलने के लिए उनके चाहने वालो की भीड़ लगी रही। उन्होंने सभी अपने चाहने वालों से उनका हाल-चाल लिया। और अपने पारिवारिक जनों से भी मिले सभी के स्वस्थ रहने की कामना की।
इस अवसर पर मल्लावां के समस्त सम्मानित लोग में मनोज अग्निहोत्री अजय शर्मा परवेज आलम पदुम पाठक अनिल पाठक राजू पाठक विकास पाठक श्यामू यादव आदि सैकड़ों की संख्या में मिलने वाले हैं मिलने वाले लोगों का ताता लगा रहा।