Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीडीओ ने दिए निर्देश

 Etawah News: ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,  सीडीओ ने दिए निर्देश।

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 


जसवंतनगर/इटावा: विकास खण्ड सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

              बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों ने पंचायतों में लाइब्रेरी, चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम एवं खेल मैदानों के निर्माण की अपेक्षा व्यक्त की। मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित ग्राम पंचायतों में भूमि की उपलब्धता की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी से प्राप्त कर नियमानुसार प्रस्ताव तैयार कर निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए।

             उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवास सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, गौशालाओं में लगाए गए पौधों की देखरेख एवं सुरक्षा हेतु उचित ऊँचाई के ट्री-गार्ड लगाए जाएँ ताकि गोवंश से क्षति न हो। साथ ही गौशालाओं में हरा चारा, चारा काटने की मशीन, कैमरा व्यवस्था, ई-रिक्शा सुविधा तथा कैशबुक में आय-व्यय विवरण की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

              मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा से सड़कों की झाड़ियों की कटाई, निर्माणाधीन खेल मैदान, लाइब्रेरी एवं पार्क का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महापुरुषों की प्रतिमाओं के चारों ओर तारबाड़, तथा जहाँ लाइब्रेरी संचालित हैं, वहाँ पुस्तक दान अभियान चलाया जाए और सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएँ।

             सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम/मजरे के नाम वाले बोर्ड लगाए जाने के साथ-साथ आर.आर.सी. एवं वर्मी कम्पोस्ट यूनिट्स के नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। पंचायत भवनों पर आय-व्यय का विवरण सार्वजनिक रूप से चस्पा करना भी अनिवार्य किया गया।

            बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जहाँ कोटेदार चयन लंबित है, वहाँ चयन की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। विद्यालयों में चिल्ड्रन पार्क के झूलों की मरम्मत कराई जाए तथा राज्य व केंद्र वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से लंबित भुगतान और अधूरे कार्यों का समापन कर पंचायत गेटवे पोर्टल से भुगतान किया जाए।

            मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पेंशन आवेदनों का सत्यापन व एप्रूवल शीघ्र पूर्ण किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अधीन शेष कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने, सरकारी भवनों तक पक्के मार्ग व जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने और चयनित हाट-बाजारों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया।

              बैठक में बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, सहभागिता योजना, फैमिली आईडी एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी भी दी गई और अधिकारियों को अधिकाधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए।

              अंत में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराई जाए, ताकि कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा सके.



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe