चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
अज्ञात चोरों ने लाखों का जेवर नगदी किया पार पीड़ितों ने कोतवाली में की शिकायत।
बेनीगंज हरदोई,कोतवाली बेनीगंज की पुलिस चौकी कोथावां के नगवां गांव में दो घरों से अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर नगदी पार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गया प्रसाद व बलीराम पुत्र उदयी ने बताया कि मेरे बंद घर में घुसे चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर अलमारी बक्सों में रखे लाखों के जेवर नगदी चोरी कर ले गए।
नगवा गांव निवासी बलराम ने बताया कि वो और भाई गया प्रसाद अपने परिवार सहित करीब 25 वर्षों से दिल्ली में रहते हैं। गांव में दोनों के पास में घर हैं। दोनों घर बंद थे, बलराम व गया प्रसाद के अनुसार घर में लगे जाल से चादर बांधकर चोर घर में दाखिल हुए और कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। रविवार को जब वह घर आए तो कमरों में बिखरे सामान टूटी अलमारी को देखकर बदहवास हो गए।वही लाखों का सामान जेवर नगदी गायब था। उन्होंने कहा एक घर से लगभग 08 व दूसरे घर से 03 लाख रुपयों की चोरी हुई है।
पीड़ितों ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर घटना की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।