रिपोर्ट एम एस वर्मा TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100वर्ष पूर्ण होना शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में संघ द्वारा जसवंत नगर के नगला रामसुंदर मंडल में पथ संचलन निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की।
जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रमुख वैभव सिंह ने बताया कि इटावा जिले में संघ ने सभी मंडल /बस्ती में पथ संचलन के साथ ओर भी अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
कार्यक्रम में सह विभाग संघचालक रामनरेश शर्मा ने संघ के गौरवशाली इतिहास के बारे में लोगों को बताया।
इस अवसर पर सह जिला संघचालक बलवीर, सह जिला कार्यवाह सुनील धनगर, सह जिला सेवा प्रमुख श्रीप्रकाश , जिला मार्ग प्रमुख विपिन, खंड संघचालक कमलेश तोमर, खंड कार्यवाह राजकुमार यादव, सह खंड कार्यवाह प्रबल , नगर कार्यवाह गौरव धाकरे, सह नगर कार्यवाह मोहित, राम रतन, सीबू सिकरवार समेत सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।