प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर जानलेवा हमला: युवती के सिर में गंभीर चोट, आरोपी फरार।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
मामला बांदे थाना क्षेत्र के पी वी 84 शंकरनगर में बीती रात एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने निर्मल तरफदार की बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवती के सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घटना बुधवार रात लगभग 1 बजे की है। पी वी 79 का निवासी सुखेन मिस्त्री अपने एक दोस्त के साथ युवती के घर पहुँचा और उसे बाहर बुलाया। जब परिजन और युवती बाहर आए, तो सुखेन ने युवती से शादी करने की बात कही। युवती द्वारा शादी से मना करने पर युवक गुस्से में आ गया और उसने अपने साथ लाए गए हथियार (खंडा) से युवती पर हमला कर दिया।
हमले में युवती के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गई। घायल अवस्था में देखकर दोनों युवक मौके से फरार हो गए। परिजनों ने तुरंत घायल युवती को बांदे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, युवती के सिर में 7 टाँके लगे हैं।
युवती के शादी के प्रस्ताव को ठुकराने का यह अंजाम जानलेवा साबित होते-होते बचा। बांदे पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दी है और आरोपी सुखेन मिस्त्री और उसके दोस्त की तलाश जारी है।