भ्रष्टाचार में लिप्त खान अधिकारी शैलेन्द्र पटेल का तबादला
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
सेटिंग से झांसी में पोस्टिंग पाने में शैलेन्द्र पटेल कामयाब,खनन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण जिला है झांसी,इतने गंभीर आरोपों के बाद भी झांसी में तैनाती दी गई,सोनभद्र के खनन कारोबारियों में शैलेन्द्र के तबादले से खुशी,निदेशालय में सेटिंग बैठाकर अब झांसी पहुंचा शैलेन्द्र पटेल,सोनभद्र में शैलेन्द्र पटेल सिंडिकेट को बहुत बड़ा झटका ,जिसे सस्पेंड होना था उसे झांसी भेजकर खानापूर्ति की,कमल कश्यप सोनभद्र के नए खनन अधिकारी बनाए गए.
