चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
युवक ने अज्ञात कार्णो के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की।
मल्लावां हरदोई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगत पुरवा चौकी क्षेत्र राघोपुर के गांव में 19 वर्षीय नवयुवक सुबह लगभग 5:00 अज्ञात कार्णो वस नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5:00 राहुल पुत्र नन्हे उम्र 19 वर्ष गांव के पूर्व दिशा में घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह जैसे ही घरवालों को जानकारी हुई घर में कोहरा मच गया गांव के लोग घर से निकलकर घटनास्थल पर पहुंचने लगे ग्रामीणों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण कर स्थानीय थाने सूचना दी राघोपुर चौकी सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ के नीचे उतरवाया पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा वही इस घटना से पूरे गांव में त्यौहार की खुशी की जगह पर गमगीन माहौल हो गया मृतक राहुल तीन भाई था जिसमें राहुल दूसरे नंबर का बेटा था राहुल की तीन बहने थी जिनकी शादी हो चुकी है राहुल अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बटाया करता था और बाहर जाकर के दैनिक मजदूरी भी करके घर के भरण पोषण में सहयोग करता था।