चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
राघौपुर से निकाली गई मांता फूलमती देवी की भव्य शोभायात्रा, मांता फूलमती देवी की जीवंत झांकियां रही प्रमुख आकर्षण का केंद्र
मल्लावां हरदोई,शारदीय नवरात्र के समापन पर बुधवार को राघौपुर गांव में एतिहासिक मां फूलमती देवी मंदिर से गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ में देवपुरी से कमेटी द्वारा मां फूलमती देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मां फूलमती देवी की जीवंत झांकियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बनी रही।शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने डीजे ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए और रंग बिरंगे अबीर गुलाल उड़ाते हुए सैंकड़ों श्रद्धांलु साथ में चल रहे थे मंदिर कमेटी की ओर से गत वर्षों की तुलना में इस बार बेहतरीन झांकी मां फूलमती देवी का प्रदर्शन किया गया मां फूलमती देवी की भव्य शोभायात्रा में कई ट्रेक्टर ट्राली व डीजे ढोल नगाड़े भी शामिल थे जिस पर भक्त थिरकते हुए राघौपुर सहित क्षेत्र के गांवों से आए सैंकड़ों भक्त शोभायात्रा में चल रहे थे राघौपुर से होते हुए कटरा बड़ा चौराहा होकर नेवादा में प्रवेश करके विभिन्न गलियों में महिलाओं और बुजुर्गो ने माता रानी के दर्शन कर पूजन अर्चन किया और प्रसाद भी चढ़ाया शाम को मां फूलमती देवी के मंदिर प्रांगण में पहुंचे जहां पर माता रानी के जयघोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा मां फूलमती देवी के गीत गाए गए और जगह जगह पर लंगर भी लगे जिसमें खीर, छोला चावल, केला, बिस्किट इत्यादि का प्रसाद भी वितरण किया गया
राघौपुर चौकी इंचार्ज प्रदीप पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे ताकि भीड़ के बीच शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा सके। इस अवसर पर ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

