चंदगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई मल्लावां नगर मे डग्गामार वाहनों पर पुलिस की बडी कार्यवाही, दो इको गाडी हुई सीज डग्गा मार वाहन चालकों में मची खलबली।
मल्लावां हरदोई,कोतवाली क्षेत्र के मल्लावां कस्बे से लखनऊ तक चलने वाले डग्गामार वाहनों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने अभियान चलाकर दो इको वाहनों को सीज कर दिया। दो गाड़ी चीज होते ही चालकों में खलभली मच गई।जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सात सीटर ईको वाहनों में 12-12 सवारियों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और मल्लावां कस्बे से चलने वाले अवैध डग्गामार वाहनों के अड्डे पर पहुंचकर एक वाहनों को चेक किया जिसमें यात्रियों ने बताया कि हम लोग लखनऊ जा रहे हैं पुलिस ने तत्काल चालक से बोला गाड़ी खाली करके थाने चलिए
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ओवरलोड सवारियां ढो रहे दो ईको वाहनों को सीज कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मल्लावां से लखनऊ तक डग्गामार वाहनों का अवैध संचालन लंबे समय से जारी है।
पुलिस अधिकारियों कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान आगे भी जारी रहेगा वहीं सूत्रों से मिली जानकारी मे मालूम हुआ कि इस डग्गामार अड्डा की वसूली कुछ अराजक तत्वों द्वारा की जा रही थी जिस पर आए दिन बवाल होता था धीरे-धीरे यह बात स्थानीय थाने तक पहुंची पुलिस ने तत्काल छापा मारकर गुंडा टैक्स और अवैध अड्डा को बंद करने के लिए कार्रवाई शुरू की।

