जनपद लखनऊ
*वृंदावन लखनऊ में आवारा कुत्तों का कहर*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
*नगर निगम द्वारा जिस प्रकार समय से बिल वसूली की जाती है इसी प्रकार विभाग को जागरूक करके आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए भी एक मुहिम चलानी चाहिए मोहल्ले के लोग बहुत ही ज्यादा परेशान है निकलने में छोटे बच्चे बाहर जाने में स्कूल जाने में कुत्ते दौड़ा-दौड़ा के काट रहे हैं और कभी बड़ी घटना घट सकती है अक्सर सड़कों पर एक्सीडेंट होने के चांस भी बने रहते हैं और एक्सीडेंट हो भी रहे हैं नगर निगम के अधिकारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं वृंदावन योजना लखनऊ जोन के नगर निगम के अधिकारी ठेला और गरीबों को परेशान करने में जितनी ताकत लगाते हैं इतना अगर अपने मोहल्ले के साफ-सफाई एवं कुत्तों को पकड़ने में लगा दें तो वृंदावन वृंदावन जैसे दिखने लगे जागो नगर निगम के अधिकारियों /कर्मचारियों मोहल्ले वालों को कुत्तों से मुक्ति दिलाओ ।*