सेविका/सहायिका चयन हेतु समीक्षा बैठक संपन्न।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 29-10-2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में सेविका/सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु किए जा रहे आमसभा की समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में उपायुक्त के द्वारा प्रखंडवार सभी सीडीपीओ से सेविका/सहायिका चयन हेतु किए जा रहे आम सभा एवं किन-किन स्थानों पर आमसभा से संबंधित समस्याएं आ रही है। उनकी जानकारी प्राप्त कर आमसभा के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर सभी दस्तावेजों को मुख्यालय प्रेषित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में महिला पर्यवेक्षक के द्वारा किए जा रहे ई -केवाईसी FRS, आधार अपडेशन कार्य की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उनके द्वारा जिन महिला पर्यवेक्षक के द्वारा ई -केवाईसी, FRS,आधार अपडेशन के कार्य की प्रगति में धीमी पाई गई वहां के संबंधित सीडीपीओ को उनके कार्य की प्रगति का मॉनिटरिंग कर स्वयं भी सीडीपीओ को रेंडम सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया तथा जिस महिला पर्यवेक्षक का कार्य काफी अच्छी पाई गई उनके कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने की बात कही।
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार दूबे , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सीडीपीओ सभी महिला पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

