Etawah News: जसवंतनगर में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा का दायित्व ग्रहण हुआ संपन्न
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवंतनगर का दायित्व ग्रहण समारोह कस्बा के एक स्थानीय मैरिज होम में रविवार को अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को सर्वोपरि रखते हुए अपने-अपने दायित्वों की शपथ ग्रहण की।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता, शाखा सचिव गुंजन सक्सेना, शाखा वित्त सचिव गौरव बाबू, शाखा संगठन मंत्री सौरभ वर्मा तथा शाखा महिला प्रभारी श्रीमती अंजू सोनी ने शपथ अधिकारी हरिदत्त दीक्षित से शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम्” के जयघोष से पूरा सभागार गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडे रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने परिषद के उद्देश्यों—सेवा, संस्कार और सहयोग—पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए समाजसेवा में शाखा की भूमिका की सराहना की।कार्यक्रम का संचालन शाखा के ऊर्जावान सदस्य एवं पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव ने अपने प्रभावी अंदाज़ में किया।उन्होंने परिषद की कार्यप्रणाली और समाजोन्मुखी कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया।इस अवसर पर तीन नए सदस्यों ने भी समर्पण शाखा की सदस्यता ग्रहण की और सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। समारोह में बड़ी संख्या में शाखा सदस्यों, महिला शक्ति, युवा कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
समारोह के अंत में वक्ताओं ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भारत विकास परिषद समर्पण शाखा जसवंतनगर सेवा, संस्कार और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत अपने कार्यों के माध्यम से प्रांत में एक विशिष्ट पहचान स्थापित करेगी।