चन्दगीराम मिश्रा भी
हरदोई यूपी
ड्यूटी कर वापस घर जा रहे होमगार्ड की डंपर के नीचे दबकर हुई मौत।
मल्लावां हरदोई थाना अंतर्गत ग्राम राघोपुर चौराहे पर एक होमगार्ड की डंफर ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई जब वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहा था। जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के मीन नगर के रहने वाले होमगार्ड नंदराम पुत्र मुरलीधर उम्र लगभग 55 वर्ष कन्नौज बॉर्डर बख्शी पुरवा मोड़ पर सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे की ड्यूटी समाप्त कर मोटरसाइकिल से अपने घर वापस जा रहा था जैसे ही वह राघोपुर चौराहे पर पहुंचा मल्लावां की तरफ से जा रहे डंफर ट्रक ने टक्कर मार दी और कुचलता हुआ आगे निकल गया। चौराहे पर स्थित आसपास के दुकानदारों राहगीरों व ग्रामीणों ने डंपर ट्रक को आगे नहीं जाने दिया और मौके पर ही ड्राइवर सहित पकड़ लिया गया।
जैसे ही यह घटना परिजनों को मालूम हुई उनके बीच में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि होमगार्ड ने हेलमेट पहना हुआ था जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी हरे कृष्णा शर्मा प्रशिक्षु सीओ पहुंच गए। थोड़ी देर के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और बड़े अधिकारियों को बुलाने की शर्त रख दी। हालांकि कोतवाली प्रभारी के समझाने के बाद शव को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया मौके की नजाकत को समझते हुए एसडीएम बिलग्राम एन राम व क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश अस्पताल पहुंचे । शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हरदोई के लिए भेजा गया। राघोपुर चौराहे पर स्थित दुकानदारों ग्रामीणों ने बताया कि चौराहे पर टेंपो टैक्सी ऑटो का अवैध अड्डा संचालित है जो आए दिन रोड पर बाधा उत्पन्न करते हुए एक्सीडेंट का कारण बनते हैं जिन पर किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। लोगों का यहां तक कहना है कि अवैध अड्डे की अवैधू वसूली में भी किसी बड़े का संरक्षण है।