दीपावली पर देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों और विदेशी सामान के बहिष्कार की अपील।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) के प्रखण्ड सह मंत्री किशोर बाला ने दीपावली के पावन अवसर पर सभी व्यापारियों और हिंदू समाज से एक महत्वपूर्ण अपील जारी की है। उन्होंने विशेष रूप से पटाखा व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे अपनी दुकानों में हिंदू देवी-देवताओं के चित्र लगे हुए पटाखे न तो मंगवाएँ और न ही बेचें। बाला ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी व्यापारी के पास लक्ष्मी जी, हनुमान जी या किसी अन्य देवी-देवता के चित्र वाले पटाखे पाए जाते हैं, तो इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने आम हिन्दुओं से भी ऐसे पटाखों की खरीद न करने की अपील की है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुँचे।इसके साथ ही, किशोर बाला ने इस दिवाली को पूरी तरह से 'स्वदेशी' बनाने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी हिन्दुओं से आग्रह किया है कि वे त्योहार पर सभी प्रकार का समान केवल हिंदू व्यापारियों और छोटे दुकानदारों की दुकानों से ही खरीदें। उनका मानना है कि इससे इन छोटे व्यापारियों की भी दिवाली अच्छी तरह से मन सकेगी। इस भावना को 'अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार' के नारे के साथ प्रचारित किया जा रहा है।
स्वदेशी वस्तुओं पर बल देते हुए उन्होंने विशेष रूप से चीन सहित सभी विदेशी सामानों के उपयोग से बचने की सलाह दी है। उन्होंने टिमटिमाती छोटी लाइटों और मोमबत्तियों जैसे उन विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करने को कहा है, जिनका उपयोग करने से विदेशी कंपनियों को फायदा होता है। हिन्दू धर्म में दिए (दीपक) के विशेष महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने सभी से कुम्हारों और छोटे भारतीय कारीगरों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीयों को ही प्राथमिकता देने का आग्रह किया है, जिससे इन छोटे व्यापारियों की दिवाली भी खुशहाल हो सके। किशोर बाला ने यह अपील प्रखण्ड सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल), पखांजूर की ओर से की है।