स्क्रिप्ट - सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*सिगरेट से 65 पटाखों की दुकानों में लगी आग, तीन करोड़ से अधिक का नुकसान*
यूपी के फतेहपुर जिले में आज पटाखा मंडी में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ जहां दर्जनों बाइक और नगदी सहित सजी पटाखों की दुकान जलकर खाक हो गई।बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के सिगरेट पीने के दौरान चिंगारी से एक दुकान में आज लग गई। आग लगने के बाद आतिश बाजी वाले पटाखों से दुकानों में आग लगने से बड़ी दुर्घटना हुई। हालांकि की किसी तरह की जनहानि की घटना नहीं घटित हुई है। DM SP ने फोर्स के साथ पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया है।
जिले के लोधीगंज स्थित महात्मा गांधी महाविद्यालय के मैदान में लगभग 70 पटाखों की दुकान सजी थी जहां करोड़ों के पटाखों में एक सिगरेट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार पटाखों की दुकान लगाने के लिए ब्याज का पैसा लेकर पटाखों का भंडारण किया। सभी दुकानदारों ने लाइसेंस लेकर दुकानों को सजाया की दिवाली पर कमाई कर ले लेकिन दीपावली में पटाखा दुकानदारों के यहां आग लग जाने से उनकी खुशी मातम में बदल गई।
जहां इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे DM SP ने घटना का जायजा लेकर कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी। DM ने पटाखा दुकानदारों के नुकसान को लेकर सहायता राशि के सवाल पर कहा कि शासन को रिपोर्ट बनाकर भेज वार्ता की जाएगी।
वहीं एसपी ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद जो दोषी होगा इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस हादसे से लगभग 65 दुकान जली है जबकि डेढ़ दर्जन बाइक जलकर खाक हो गई है।