चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बाल्मीकि जयंती पर जिला प्रशासन ने विभिन्न मंदिरों पर रामचरितमानस का पाठ करवाया।
हरदोई, बिलग्राम तहसील प्रशासन ने बाल्मीकि जयंती पर तहसील के सुप्रसिद्ध मंदिरों में रामचरितमानस का पाठ करवाया
जानकारी के अनुसार बिलग्राम तहसील प्रशासन ने बाल्मिक जयंती पर मल्लावां में बाबा बटेश्वर नाथ धाम हनुमान मंदिर बाबा पर चन्दगीराम मिश्रा व आत्माराम यादव सभासद कुछ जिम्मेदारी दी गई बाबा सुनासीर नाथ शिव मंदिर मे पंडित राम गोविंद शास्त्री रवि शास्त्री आदि कुछ जिम्मेदारी दी गई मेहंदीखेडा मे मा इटिया देवी मंदिर माधवगंज रूदामऊ में मां जख्ख देवी मंदिर दौलतियारपुर में नीमा देवी मंदिर पर प्रशासन द्वारा धूमधाम से रामचरितमानस समापन के बाद आरती की गई तत्पश्चात भक्तजनों द्वारा विधि विधान से हवन आहुति देकर कर समापन किया गया।
इस मौके पर एन राम उप जिलाधिकारी बिलग्राम कार्यवाहक तहसील यशवंत सिंह बिलग्राम रामगोपाल द्विवेदी रवींद्र शुक्ला पत्रकार संजू पाठक पत्रकार राज कपूर बाबा शुबिधम लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे