चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया सताब्दी वर्ष हुआ पथ संचलन।
मल्लावां हरदोई,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर संगठन की नगर इकाई ने मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर चौहट्टा में हनुमान मंदिर पर इकट्ठा होकर पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन किया। पथ संचलन के पूर्व जिला कार्यवाहक तीर्थराज सिंह ने आए हुए संघ कार्यकर्ताओं को बताया कि सामाजिक परिवर्तन की रूपरेखा समाज में बदल रही है परिस्थितियों के अनुकूल संगठन को भी अपनी रणनीति बदलनी होगी। उन्होंने पांच बिंदुओं पर प्रकाश डाला। नंबर एक सामाजिक समरसता समाज में सभी लोगों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए छुआछूत अप्रश्यता का भाव दूर कर गले लगाने की संघ की समरसता भोज की जगह सहभोज को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कुटुंब प्रबंधन पर भी जोर दिया लगातार परिवार टूट रहे हैं यह काफी चिंता का विषय है घर-घर जाकर उसके प्रति सजग करना है और टूटे परिवारों को बचाना है। पर्यावरण रक्षा वृक्षारोपण नागरिक कर्तव्यों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा यह एक वर्ष संघ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन पांच बिंदुओं पर व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
उद्बोधन के उपरांत पथ संचलन कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें नगर संघ चालक संतोष शुक्ला प्रभात शुक्ला अभय शंकर शुक्ला डॉक्टर पी एन कटियार मनोज अग्निहोत्री अनुज सिंह राजपूत नंदकिशोर गुप्ता विशाल जायसवाल कमलेश द्विवेदी सत्येंद्र श्रीवास्तव महेंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में संघ कार्यकर्ता इकट्ठे हुए।