Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर की ऐतिहासिक रामलीला में कुंवर अमन सिंह गौर का जलवा, नगर की सड़कों पर गूंजा मेघनाद का पराक्रम

 Etawah News: जसवंतनगर की ऐतिहासिक रामलीला में कुंवर अमन सिंह गौर का जलवा, नगर की सड़कों पर गूंजा मेघनाद का पराक्रम 


*भरा नहीं जो भावों से बहती जिसमें रस धार नहीं वह ह्रदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं *

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर की ऐतिहासिक मैदानी रामलीला की भव्यता इस बार भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोली। यहां मंचन किसी छोटे मंच पर नहीं बल्कि नगर के विशाल मैदान और सड़कों पर चलता-फिरता होता है। बुधवार को नगर की गलियां रणभूमि में तब्दील हो गईं, जब मेघनाद अपनी सेना लेकर रामदल पर टूट पड़ा इस तरह से राम की सेना और मेघनाथ की सेना आमने-सामने आ गई।

 इस घमासान युद्ध मंचन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने कुंवर अमन सिंह गौर, जिन्होंने रावण पुत्र मेघनाद का दमदार किरदार बखूबी निभाया। उनकी तलवारबाज़ी, गगनभेदी हुंकार और भाव-भंगिमाओं ने दर्शकों को सजीव अनुभूति कराई। खास बात यह है कि मेघनाद की भूमिका निभाने वाले विधायक प्रतिनिधि ठा. अजेंद्र सिंह गौर के पुत्र कुंवर अमन सिंह गौर पेशे से झांसी में सहकारिता बैंक में वरिष्ठ मैनेजर पद पर तैनात हैं। अपने व्यावसायिक जीवन की व्यस्तता के बीच भी वे जसवंतनगर की इस गौरवशाली परंपरा से जुड़े रहते हैं और अपनी कला से लोगों का दिल जीत रहे हैं। उनके इस अभिनय को देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और कहा कि अमन गौर ने जिस तरह मेघनाद को जीवंत किया, वह जसवंतनगर की विश्वविख्यात मैदानी रामलीला महोत्सव को एक नई ऊँचाई पर ले जाता है।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe