चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
धनतेरस पर बड़ा चौराहा मल्लावां में उमड़ी ग्राहकों की भीड़।
मल्लावां हरदोई धनतेरस और दीपावली के त्यौहार को लेकर मल्लावां नगर सहित आसपास क्षेत्र के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शनिवार की सुबह से ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिससे पूरे दिन बाजार गुलजार रहे। नगर के मुख्य बाजार में दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही लगातार बनी रही। विशेष रूप से बर्तनों व इलेक्ट्रानिक सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की खासी भीड़ देखी गई वहीं सोने चांदी दुकानों पर भी रौनक रही।दुकानदारों द्वारा दिए जा रहे आकर्षक ऑफर और त्यौहार के कारण लोगों में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह था। फूल मिठाई बर्तन सजावटी सामान की दुकानों पर खूब रौनक रही।
महिलाएं और बच्चे अपने परिजनों के साथ खरीदारी करते दिखे ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही थी। पुलिस प्रशासन की ओर से मल्लावां के मुख्य चौराहा भगवंत नगर छोटा चौराहा, ठठराही बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। नगर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया ताकि खरीदारी करने वाले लोगों को कोई असुविधा न हो।
त्योहारों के इस अवसर पर पूरा नगर झालरों और रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा। लोगों में धनतेरस और दीपावली को लेकर उल्लास और उमंग चरम पर दिखाई दिया। वही मोटरसाइकिल के शोरूम एवं बर्तनों की दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहा कुछ दुकानदारों के पड़े हुए रेटों को लेकर भी आपस में कंपटीशन दिखाई दिया जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को हुआ।