Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

अयोध्या: दीपोत्सव-2025, मुख्यमंत्री ने राम की पैड़ी पर संतों, आगंतुकों व अतिथियों संग किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीदार, सात कांड के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

 *दीपोत्सव-2025*


*प्रभु की धरा पर सभी ने किया 'आध्यात्मिक वर्षा' में स्नान*


*मुख्यमंत्री ने राम की पैड़ी पर संतों, आगंतुकों व अतिथियों संग किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीदार* 


*लेजर शो के बीच कलाकारों ने रामायण के सभी सात कांड के प्रसंगों पर आधारित कार्यक्रम में दी सांस्कृतिक प्रस्तुति* 


*उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया भगवान श्रीराम के संपूर्ण जीवन वृत्त पर आधारित रामायण थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइव परफॉर्मेंस* 


*1100 स्वदेशी ड्रोन ने आकाश में रामायण के विविध प्रसंगों की पेश की झलकियां, दर्शकों ने भव्य लेजर शो का उठाया आनंद*  

ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 


*अयोध्या, 19 अक्टूबरः* दीपोत्सव 2025 में प्रज्ज्वलित दीपों संग मुख्य आयोजन स्थल राम की पैड़ी पर 'आध्यात्मिक वर्षा' हुई, जिसमें मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने संत-महंत संग रामायण के सभी कांड पर आधारित प्रसंगों का अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा भगवान श्रीराम के संपूर्ण जीवन वृत्त पर आधारित रामायण थ्रीडी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइव परफॉर्मेंस के साथ भव्य लेजर शो भी हुआ। सबसे पहले मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने संतों-महंतों व सरकार के मंत्रियों संग दीप प्रज्ज्वलित किया। 


*रामायण के सभी कांड के प्रसंग का वर्णन देख अभिभूत हुई अयोध्या* 

मुख्य आयोजन स्थल 'राम की पैड़ी' पर अतिथियों, आगंतुकों व मेजबानों ने 'आध्यात्मिक वर्षा' में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। यहां रामायण के सभी कांड (बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधा कांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड) का वर्णन करते हुए कलाकारों ने अलौकिक प्रस्तुति दी। लेजर शो के मध्य यहां सभी कांड के प्रसंगों का जिक्र करते हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से हर दर्शकों का दिल जीत लिया। रामराज है फिर से लाना... आदि धुन पर कलाकारों की प्रस्तुति को हर कोई अपने मोबाइल में कैद करता रहा। यह प्रसंग देख अभिभूत हुई अवधपुरी से अनवरत 'श्रीराम, जय राम, जय जय श्रीराम' की गूंज गूंजती रही।


*1100 स्वदेशी ड्रोन ने आकाश में रामायण के विविध प्रसंगों की पेश की झलकियां*

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से राम की पैड़ी पर 1100 स्वदेशी ड्रोन ने आकाश में रामायण के विविध प्रसंगों की झलकियां पेश कीं। संगीत व रोशनी से सजे लेजर शो में प्रभु श्रीराम के जीवन व आदर्शों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से चित्रित किया गया। इसमें जयश्रीराम, धनुर्धारी श्रीराम,  श्रीराम संग मां सीता, भैया लक्ष्मण, संकट मोचन हनुमान, पुष्पक विमान, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जैसी अनेक मनमोहक आकृतियां शामिल रहीं। हर हृदय से राम की गूंज आकाश तक गूंज उठी। यह प्रस्तुति देख हर किसी ने योगी सरकार के नेतृत्व में उप्र पर्यटन विभाग के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 

*राम नाम पर झूम उठी अयोध्या* 

राम की पैड़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्री रघुपति रघुनंदन राम, माता सीता के श्रीराम, जय श्रीराम, अयोध्या नायक प्रभु श्रीराम, दशरथ नंदन रघुवर राम, राम में है सीता और सीता में है राम आदि गीतों के बोल जब गुंजायमान हो रहे थे तो समूची अयोध्या राम नाम पर झूम रही थी। मानों एक बार पुनः त्रेता का दीदार इस कलियुग में करने को मिल गया। 


*दीप प्रज्ज्वलन के दौरान इनकी रही उपस्थिति* 

दीप प्रज्ज्वलन के दौरान राघवाचार्य जी महाराज, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, जयवीर सिंह,  संजय निषाद,  राकेश सचान, सतीश चंद्र शर्मा,  महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्त, रामचंद्र यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि व साधु-संत आदि मौजूद रहे। 


*हिंदी कीवर्ड* 

योगी सरकार 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

रामनगरी अयोध्या 

अवधपुरी  

दीपोत्सव-2025

सरयू आरती 

दीप प्रज्ज्वलन

विदेशी कलाकारों ने प्रस्तुत की रामलीला

कलाकार

1100 स्वदेशी ड्रोन शो

2100 वेदाचार्यों ने की सरयू आरती

रामकथा पार्क अयोध्या 

राम की पैड़ी

पुष्पक विमान


*हैशटैग*

Yogi Government

Chief Minister Yogi Adityanath

Ramnagari Ayodhya

Awadhpuri

Deepotsav-2025

Saryu Aarti

Lighting of lamps

Foreign artists performed Ramlila

Artists

1100 indigenous drones show

2100 Vedacharyas performed Saryu Aarti

Ram Katha Park Ayodhya

Ram Ki Paadi

pushpak vimaan

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe