वायरल वीडियो से प्रधान पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावां हरदोई,थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रैया के प्रधान पति राजू उर्फ उदयवीर को पुलिस ने अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मल्लावां थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रैया में प्रधान के पति राजू उर्फ उदयवीर गांव में ग्रामीणों के साथ अवैध तमंचा लेकर बैठे हुए थे तभी किसी ने फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया प्रधान पति वीडियो में नाजायज असलाह लिए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही प्रधान पति की दबंगई रसूख से मालूम पड़ता है कि उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है। सबसे मजेदार बात यह रही कि साथ में ही बैठे लोगों में से किसी ने तमंचे के साथ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई लेकिन तत्परता दिखाते हुए राजू उर्फ उदयवीर को गिरफ्तार कर तथा तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया।पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए प्रधान पति को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की। हालांकि इन्हें छुड़ाने के लिए क्षेत्र के भाई लोगों ने बहुत दम लगाया लेकिन तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा के आगे किसी की नहीं चली।