बल्लभनगर में सामुदायिक भवन का शिलान्यास।
पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
टी टी एन 24 न्यूज
(समय का सच )
ग्राम पंचायत छोटेकापसी के आश्रित गांव पी.वी. 56 बल्लभनगर में विधायक विक्रम उसेंडी ने एक नए सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी है। इस पहल से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।यह सामुदायिक भवन गांव के लोगों के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काम करेगा। इस अवसर पर आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें मंडल अध्यक्ष कापसी अजय बाछाड़, जिला पंचायत सदस्य दीपांकर राय, जनपद सदस्य मन्मथ मंडल, दीपंकर दत्ता, मंडल महामंत्री बिमल साहा और अमित दास, मंडल मंत्री स्वरूप चक्रवर्ती, सरपंच प्रेमा बसंत जुर्री और सचिव हरिदास विश्वास शामिल थे।
इसके साथ ही वार्ड पांच के सदस्य झुनू हालदार और सैकड़ों ग्रामीण भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। इस सामुदायिक भवन के निर्माण से गांव में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।
