प्रेमलता फ्यूल्स' पम्प पर सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का हुआ आगमन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां, गंज मुरादाबाद से गंज जलालाबाद जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित प्राचीन बाबा सिद्धनाथ शिव मंदिर के श्री शर्मा द्वारा दर्शन-पूजन के पश्चात निकट स्थित प्रेमलता फ्यूल्स पम्प के नाम से स्थापित नवीन पेट्रोल पंप पर जो वर्तमान ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित जी के द्वारा अपनी माता जी एवं पूर्व ग्रामप्रधान की स्मृति शेष श्री मती प्रेमलता दीक्षित के नाम से शुरू किया गया है। इस प्रतिष्ठान पर सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी का आगमन हुआ।शर्मा जी ने प्रेमलता फ्यूल्स नवीन प्रतिष्ठान के लिए अभिषेक दीक्षित को बधाई दी। इस अवसर पर श्री शर्मा जी का उपस्थित जनों द्वारा भव्य स्वागत किया। अभिषेक दीक्षित ने उन्हे चांदी का मुकूट भी बांधा।
वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय पत्रकार एशोसिएशन अध्यक्ष श्री नरेश दीक्षित जी से भी शर्मा जी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस बैठक में मुख्य रूप से विशाल जैसवाल, कमील, हरिओम दीक्षित, आयूष मिश्रा, मोहम्मद अजीज, मुकुंद गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, धनीराम गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, विवेक सिंह पटेल, अरविंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, श्री निवास गुप्ता, पंकज मिश्र, अखिलेश मिश्र, शिवम गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, समीर खान, चाँदबाबू, आशीष चौबे, कप्तान सविता, राजेन्द्र त्रिपाठी, दीपु फौजी, योगेश कटियार, नीशू कटियार, छोटु कटियार, बुध्धु गौतम, रामकुमार गौतम, डॉक्टर उमेश कुशवाहा, तोशीफ तुसार, सफीक राइन, घनश्याम तिवारी, नरेश वाल्मीकि, करुणा शंकर दीक्षित, अटल दीक्षित, अतुल दीक्षित, अमरनाथ दीक्षितराजेश दीक्षित, पंकज यादव, विकास यादव, निशांत कटियार, मुन्नू सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।