सिरो कोमरे ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर साधुमिचगांव स्कूल को भेंट किया ग्रीन बोर्ड।
पत्रकार - स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में, भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिरो कोमरे ने एक सराहनीय पहल करते हुए अपने गृहग्राम साधुमिचगांव के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय को एक 4x6 फीट का ग्रीन बोर्ड भेंट किया है।इस अवसर पर, सिरो कोमरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और उनके जन्मदिन पर शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देना गर्व का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ग्रीन बोर्ड विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभव को बेहतर बनाने में सहायक होगा। इसके साथ ही, उन्होंने समुदाय से भी विद्यालय के विकास में सहयोग करने की अपील की।
विद्यालय परिवार ने इस योगदान के लिए सिरो कोमरे का आभार व्यक्त किया। प्रधान पाठक बालसिंह रावटे और संकुल समन्वयक राजकुमार चंद्राकर ने कहा कि यह भेंट विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
इस कार्यक्रम में पूर्व सरपंच कलिता आंचला, फगनी बाई जाड़े, रामबती नरेटी, पुष्पा कुमेटी, श्यामबाई दर्रों, दुखिया कोर्राम और जयसिंह गावड़े सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।