अज्ञात चोरों ने देसी शराब ठेका के सेल्समैन से मारपीट कर नगदी रुपया लेकर हुए फरार।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावां हरदोई दिनांक 21सितम्बर की रात्रि लगभग 10:30 बजे राम जी पटेल निवासी मोहल्ला गोवर्धनपुर जो कि विवेक के देसी शराब ठेका छोटा चौराहा पर सेल्समेन था नित्य की भांति देसी शराब ठेका की दुकान बंद करके बिक्री किया हुआ पैसा झोले में लेकर साइकिल से घर जा रहा थाइसी बीच जैसे ही फूलमती मंदिर मोड़ के पास पहुंचा तो देखा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात व्यक्ति सवार होकर मेरे पास आ गए और मेरे साथ हाथापाई करने लगे मेरा रुपए का झोला छीनने लगे जिसका मैंने विरोध किया विरोध करने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की बट से चेहरे पर वार करने लगे जिससे मैं लाहुल वहां होकर गिर गया और मेरे झोले में लगभग ₹90000 की बिक्री रुपया होला सहित छीन ले गए चीख पुकार की आवाज सुनकर कुछ लोग घरों के बाहर निकाल कर देखा मेरे परिजनों को सूचना दिया गया।
मौके पर पहुंचे हरिजनो ने घायल अवस्था में मुझे स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां मेरा उपचार चालू हुआ घर वालों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा पुलिस बल के साथ उक्त गलियों में लगे हैं सीसीटीवी कैमरो की जांच कर मुलजिम की तलाश की जा रही है वही अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि घटना की गहसे जांच की जा रही है जल्द ही अभियुकतो का खुलासा किया जाएगा
मौके पर पहुंचे हरिजनो ने घायल अवस्था में मुझे स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां मेरा उपचार चालू हुआ घर वालों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा पुलिस बल के साथ उक्त गलियों में लगे हैं सीसीटीवी कैमरो की जांच कर मुलजिम की तलाश की जा रही है वही अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि घटना की गहसे जांच की जा रही है जल्द ही अभियुकतो का खुलासा किया जाएगा