एसबीआई एटीएम में लगी आग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल के हुए खाक।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावा हरदोई, बड़ा चौराहा मल्लावा पर स्थित एसबीआई एटीएम मे आग लगने से अफरा तफरी मच गई पडोसियो ने पुलिस को सूचना दी आनन फानन मे मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत सप्लाई कटवाकर जलते उपकरणों को बुझाया।
जानकारी के अनुसार बड़ा चौराहा मल्लावां निवासी प्रवीण कुमार गुप्ता के निजी मकान में एसबीआई एटीएम संचालित है अचानक 5:00 दिन में स्पार्किंग होने से अंदर रखे उपकरण से धुआ निकलता दिखाई दिया जिसको देखकर पड़ोस के दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत लाइन कटवाकर जल रहे उपकरणों को पानी डालकर बुझाए और संबंधित अधिकारियों को सूचना दिया।