अंडर17 मंडल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जसवंतनगर नगला इच्छा की टीम ने कानपुर शहर को हराया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवन्तनगर/इटावा: कानपुर में अंडर 17 मंडल वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई। जसवंतनगर की टीम ने कानपुर शहर को हराया।कानपुर देहात के बाल शक्ति इंटर कॉलेज बरगवां में मंडल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें इटावा जसवंतनगर की बालक वर्ग टीम ने कानपुर की टीम को दो पालियों में 2-0 से हराकर दोनों मैच जीत कर सफलता हासिल की।
अंदर17 बालक वर्ग के कोच का दायित्व विमल कुमार और कुलदीप कुमार तथा शैलेश कुमार आदर्श कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला इच्छा जसवंतनगर ने निभाया कॉलेज के प्रबंधन नरेश सिंह यादव तथा प्रधानाचार्य मुनेश कुमार ने कोच तथा टीम के खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।