रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
पुलिस ने परिजन से मिलवाया बिछड़ा मासूम बच्ची
फर्रुखाबाद में थाना मऊदरवाज़ा पुलिस ने अपने परिवार से बिछड़े हुए एक मासूम बच्ची को परिवार से मिलाने का काम किया है। मासूम अपने परिजन से उस वक्त बिछड़ गया था, बीबीगंज चौकी क्षेत्र में गुरुगांव देवी मंदिर में 5 साल की बच्ची बिछड़े पुलिस ने परिजनों से 5 मिनट में मिलकर सुरक्षित घर भेज टीम का आभार व्यक्त किया l शाम को लगभग 7:00 बजे बीबीगंज चौकी के पास गुरु गांव देवी मंदिर में दर्शन के दौरान अपने परिवार के साथ 5 साल की बच्ची बिछड़ गई l बच्ची का नाम आरोही है जो अपने माता-पिता और बड़ी बहन चालू के साथ मंदिर आई थी भीड़ के कारण उसका हाथ छूट गया और वह परिवार से अलग हो गई
बच्ची के परिवार जनों ने मंदिर के बाहर लगे मिशन शक्ति केंद्र नारी सुरक्षा कैंप में बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों को सूचना दी सूचना मिलते ही बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार चौकी प्रभारी अब्दुल खालिद सिपाही नितिन कुमार सिपाही विनीत कुमार और सिपाही नरेश ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी l पुलिस ने बच्ची रो रही थी बच्ची को शांत कराया और उसका नाम पूछा बच्ची ने अपना नाम आरोही बताया पिता का नाम दिनेश उसकी बड़ी बहन शालू ने बताया कि मेरा निवास विमल की आरा मशीन बहादुरगंज तराई थाना मऊदरवाज़ा के पास हूं कुछ ही देर बाद पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों से मिला दिया परिवार ने अपनी बच्ची की सुरक्षित पाकर पुलिस टीम को आभार व्यक्त किया
पुलिस ने इस दौरान श्रद्धालियों से अपील की वह भीड़ बाहर वाले स्थान पर बच्चों को अकेला ना छोड़े और उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें l जिसके बाद उपनिरीक्षक नितिन कुमार व पुलिस कर्मीयों ने मेहनत से परिजनों ने आभार व्यक्त किया l वहीं पुलिस द्वारा बच्ची की जानकारी दी तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
