Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: भूमाफिया व सहयोगियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 *भूमाफिया व सहयोगियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*।                          

चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई

मल्लावां  हरदोई नगर में ट्रस्ट की आड़ में सक्रिय भूमाफिया अशोक उर्फ इंद्रपाल के ऊपर पुलिस ने अवैध तरीके से प्राचीन संस्कृत महाविद्यालय के भवन को दिनदहाड़े गिराने व वहां से कीमती सामान उठा ले जाने के संबंध में संस्कृत महाविद्यालय से जुड़े  भाजपा के वरिष्ठ नेताअभय शंकर शुक्ला ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए नगर में सक्रिय भू माफियाओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया है।  पुलिस ने  तत्परता दिखाते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श संस्कृत महाविद्यालय बाजीगंज   मल्लावां हरदोई व आध्यात्मिक गद्दी वेद मंदिर की भूमि छात्रावास  अन्य भवनों पर भूमाफिया इंद्रपाल उर्फ अशोक आदि द्वारा दिनांक 14 सितंबर 25 को जेसीबी मशीन लगाकर ज़मींदोज कर दिया और मलवा रात में गायब कर अवैध रूप से उठा ले जाने के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का प्रार्थना पत्र वरिष्ठ नेता भाजपा अभय शंकर शुक्ला ने दिया। प्रार्थना पत्र के अनुसार मल्लावां के मोहल्ला बाजीगंज में आजादी के सैकड़ों वर्ष पूर्व सन 1758 ईस्वी में स्थापित गुरुकुल का संस्कृत शिक्षा का केंद्र है। 1962 में विद्यालय समिति का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया गया था विद्यालय में पूज्य संत ब्रह्मलीन महाराज लोकेश्वर की गद्दी स्थापित वेद मंदिर है। स्कूल परिसर में महाराज देवेश्वर शुक्ल का पैत्रक  पारिवारिक मकान तथा विद्यार्थियों के छात्रावास भवन फुलवारी प्याउ कुंआ इंडिया मार्का  हैंडपंप स्थापित है। कच्चा भवन होने के कारण कुछ हिस्सा गिर गया था। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला जो लगातार लगभग 20 वर्षों से नगर के  भूमाफिया इंद्रपाल वर्मा के खिलाफ समाज में अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा कर प्लाटिंग करने के विरुद्ध खड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि उपरोक्त इंद्रपाल उर्फ अशोक पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद, मनीष पुत्र श्रीपाल कनौजिया, निवासी  गोवर्धनपुर ,पियूष पुत्र  रामअवतार, हर्ष पुत्र पियूष, बेबी पत्नी पीयूष निवासी मोहल्ला भगवन्त नगर थाना मल्लावां कल दिनांक 14 सितंबर को सुबह 8:00 बजे जेसीबी मशीन लगवा कर सारी बिल्डिंग को गिरा दिया । हल्का लेखपाल ने दो सिपाहियों के साथ जाकर काम रुकवाया भी था लेकिन रात्रि में  गिराए गए लोगों द्वारा भवन की धन्नी किवाड़ा व अन्य मूल्यवान सामान चार पहिया वाहन लोडर से उठा ले गये ।


उन्होंने बताया कि यह परिसर करीब दो बीघा जमीन में फैला है नगर पालिका परिषद मल्लावां के अभिलेखों में निजी भू स्वामियों स्कूल गद्दी वेद मंदिर के रूप में दर्ज भी है। करोड़ों रुपए की भूमि को उक्त भूमिया और उनकी टीम द्वारा जोर जबरदस्ती कर प्लाटिंग कर बेंच देना चाहती है। उन्होंने कहा कि स्कूल धार्मिक कार्यों में प्रयोग होने वाली भूमि है और लगभग साढ़े चार वर्षों से इसी कार्य में प्रयुक्त हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज राज वैद्य सुखनंदन लाल राज वैद्य देवी शंकर, शिक्षाविदि पूर्व प्रधानाचार्य बीएन इंटर कॉलेज हरनंदन शुक्ला व प्रार्थी स्वयं उक्त संस्था का पदाधिकारी व सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने कोतवाली प्रभारी से मिलकर अपनी बात कहते हुए उक्तभूमाफिया व उनकी टीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने  की प्रार्थना की है। बहु उपयोगी विद्यालय की जमीन छात्रावास आध्यात्मिक गद्दी वेद मंदिर फूलवारी वाली प्याऊ कुआं तथा भवनों की भूमि सुरक्षित कराए जाने के लिए तथा उक्त भूमाफिया पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। उक्त भूमाफिया पर मल्लावां थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं और यहां हिस्ट्रीशीटर भी है। लगातार बड़े भूमाफियाओं के संरक्षण में और कहीं ना कहीं सत्ता व प्रशासनिक संरक्षण में नगर के लिए नासूर बना हुआ है। वहीं नगर के आम जनमानस को जब मालूम हुआ कि यह घृणित उक्त कार्य भू माफिया अशोक द्वारा किया गया है तो लोगों में क्रोध व गुस्सा की लहर बनी हुई है और मांग की है कि जल्द से जल्द इसे और उनकी टीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और साथ ही उक्त भूमाफिया व उनकी टीम की आर्थिक स्थिति की जांच कर कर बनाई अवैध संपत्ति को  सरकार अपने कब्जे में ले।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe