रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र के तहत पैदल गश्त, चेकिंग अभियान चलाया।
फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र के तहत पैदल गश्त, चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य जनसंपर्क के माध्यम से जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाना था। इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया तथा बिना नंबर प्लेट की एक बाइक जब्त की। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में बीबीगंज चौकी से शीश महल मस्ज़िद, होते हुए रकाबगंज तिराहा मस्जिद जान अली,आदि क्षेत्र में पैदल गश्त की। में वाहन चेकिंग अभियान चला छोटे-बड़े वाहनों की जांच की।इस मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ,Ssi वीरेंद्र सिंह ,Si मुनीर खान,Si बजरिया लक्ष्मण सिंह ,Si बीबीगंज नितिन कुमार ,Si रायपुर अरविंद कुमार मय,Si अजय कुमार मय पुलिस बल के साथ पैदल गस्त ब वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया l
ग्राम चौकीदारों को गमछा व टॉर्च के साथ सम्मानित करते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक मऊदरवाजा चौकीदारों के चेहरे खिल उठे


