ग्राम रतनपुर में भव्य गणेश विसर्जन यात्रा निकाली।
पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव
कांकेर ब्यूरो
ग्राम पी व्ही118 रतनपुर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित की गई भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ किया गया। यह आयोजन गांव के सभी वर्गों के लोगों में एकता और उत्साह का प्रतीक बन गया।
सुबह से ही, डीजे की धुन पर 'गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा। सैकड़ों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए। बच्चे, महिलाएं और युवा सभी पारंपरिक और फिल्मी गानों की धुन पर नाचते हुए देखे गए, जिससे माहौल और भी जीवंत हो उठा। युवाओं में खासकर, इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।
यात्रा के दौरान गुलाल खेला गया,गांव के लोगों ने बताया कि इस साल का विसर्जन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और यादगार रहा।
यात्रा के समापन पर, गांव के ही तालाब में विधि-विधान के साथ गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन के बाद, सभी ग्रामीणों ने एक-दूसरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और अगले साल फिर से बप्पा के आने का बेसब्री से इंतजार करने का संकल्प लिया।