Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भोपाल: सीएम डॉ मोहन यादव ने मूर्धन्य साहित्यकारों को दिया राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान

 भोपाल मध्यप्रदेश 

ब्यूरो रिपोर्ट ttn24


*सीएम डॉ मोहन यादव ने मूर्धन्य साहित्यकारों को दिया राष्ट्रीय हिंदी भाषा सम्मान*

*कहा- हिन्दी हमारी संस्कृति को जोड़ती है*


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने  रवींद्र भवन, भोपाल में आयोजित हिन्दी दिवस कार्यक्रम “भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान” में देश-विदेश में हिन्दी भाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली साहित्यकारों को अलंकृत कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विभिन्न साहित्यकारों की विविध कृतियों का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा हिन्दी भाषा और साहित्य के गौरव को समर्पित यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का सशक्त माध्यम है, उन्होंने कहा हिन्दी हमारी संस्कृति को जोड़ती है। हिन्दी के बिना हमारा साहित्य, हमारी भावनाएं और हमारी संवेदनाएं यकीनन अधूरी हैं।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मां और मातृभाषा से ऊपर दूसरा कोई नहीं है। मां और मातृभाषा ही हमारी सबसे बड़ी पालक हैं। इनका स्थान कोई नहीं ले सकता है, जैसे मां के चरणों में चारधाम है, उसी प्रकार मातृभाषा की गोद में आनंदधाम है। जितना सटीक हमारी मातृभाषा का व्याकरण है, उतना ही समृद्ध हिन्दी साहित्य है। उन्होंने कहा कि 52 वर्णों में गुंथी हुई हिन्दी की वर्णमाला ही हमारी पहली पाठशाला है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe