लखनऊ उत्तरप्रदेश
ब्यूरो रिपोर्ट ttn24
*स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025: सीएम योगी बोले- नवाचार को बढ़ावा देने वाला देश ही करेगा दुनिया का नेतृत्व*
सीएम योगी ने सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन सत्र को संबोधित किया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने प्रदर्शनी में स्टार्टअप्स और इनोवेशन की जानकारी ली और बच्चों से भी संवाद किया। कहा कि आज का दौर टेक्नोलॉजी और रिसर्च का है। विज्ञान के क्षेत्र में जो जितना आगे होगा, दुनिया उसका अनुसरण करेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो देश नवाचार को बढ़ावा देगा, वही दुनिया का नेतृत्व करेगा। यह हमारा सौभाग्य है कि लखनऊ में सीएसआईआर की चार प्रयोगशालाएं हैं। इनके शोध अब सिर्फ लैब तक सीमित नहीं, बल्कि आम नागरिकों तक पहुंच रहे हैं।