Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चिरमिरी: अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन, जिला एमसीबी के जिला अध्यक्ष,ब्यूरो चीफ टी टी एन तथा जिला मीडिया प्रभारी ने नगर निगम आयुक्त गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया

 --- विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ ब्यूरो चीफ

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन, जिला एमसीबी के जिला अध्यक्ष,ब्यूरो चीफ टी टी एन तथा जिला मीडिया प्रभारी ने नगर निगम आयुक्त गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया

चिरमिरी जनहित पहल

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन, जिला एमसीबी के जिला अध्यक्ष एवं ब्यूरो चीफ श्री विनोद कुमार पांडे जी तथा जिला एमसीबी मीडिया प्रभारी एवं ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत द्वारा आज नगर निगम आयुक्त महोदय को वार्ड क्रमांक 12 (मुख्य मार्ग, गुब्बा गली, सचिन मोटर पार्ट्स के पास) की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया।



गली में अंधेरा रहने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, इसलिए मार्ग पर लगी.स्ट्रीट लाइट बद पड़ी जिसे चालू किया जाए

 और इस मुख मार्ग रास्ते  पर बने गड्ढों की मरम्मत और सीसी रोड सुधार की आवश्यकता बताई गई। जिससे आए दिन हो रहे हैं हद से दुर्घटना और

 हल्दीबाड़ी–सांड कापेलेकस के सामने रोड पर बरसात के कारण रोड पर बाहेकर मिट्टी–गिट्टी की सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान आकर्षित कराया गया


नगर निगम आयुक्त महोदय ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि

 गली मार्ग के गड्ढों की जल्द भरपाई की जाएगी,

 अंधेरी गली में रोशनी की व्यवस्था होगी,

 हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग पर नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।


यह कदम चिरमिरी नगर के नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।



---

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe