अद्भुत चमत्कार: बाइक सवार दंपत्ति शारदा नहर में डूब, राहगीरों की मदद से बचाया गया
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
मौत के मुंह से बचकर वापस आने के बाद की यह तस्वीर है। 10 मिनट पहले लगा था कि अब बचना मुश्किल होगा लेकिन तभी चमत्कार होता है और पति-पत्नी दोनों बच जाते हैं। फिर दोनों काफी देर तक एक दूसरे को जोर से पकड़े रहे। मानों उनके बीच के रिश्ते को इस हादसे ने और गहरा कर दिया।मामले को ऐसे समझिए। उमाशंकर और उनकी पत्नी लखनऊ से अपने घर अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में पत्नी ने उमाशंकर से कहा कि अब वह बाइक चलाएंगी। उमाशंकर ने दे दिया। दोनों रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मवई चौराहे पर पहुंचे थे तभी दो वाहनों के ओवर टेक में फंस गए और बाइक सहित दोनों शारदा नहर में गिर पड़े।
नहर में इस वक्त 15 फुट से ज्यादा पानी था, चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़ पड़े। अंदर-बाहर डूबते उमाशंकर और उनकी पत्नी को लोगों ने खींचकर बाहर निकाल दिया। उसके बाद जो तस्वीर सामने आई वह यही है।