पखांजूर दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दो युवकों की मौत।
पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक रंजन मंडल पिता सुकुमार मंडल (पी वी 52 निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय पिकअप वाहन बेहद तेज गति से आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मृत्यु हो गई।दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन का चालक विपरोजित सरकार पिता विष्णु सरकार पी वी 53 निवासी है।
इस हृदय विदारक घटना से पी वी 52 और आस-पास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है।
