Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया

Etawah News: जसवंतनगर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया 

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 

जसवंतनगर/इटावा: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत मंगलवार को हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज, 

जसवंतनगर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें महिला पुलिस बल ने छात्राओं व महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। 

कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से बताया, ताकि आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें, महिला पुलिस ने जरूरत के समय प्रमुख न0 जिमसे पुलिस आपातकालीन सेवा 112,स्वास्थ्य सेवा 102, 108,वूमेन पावर लाइन1090,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098,वीमेन हेल्पलाइन 181,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076,साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 इसके साथ ही छात्राओं और महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, साथ ही विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्तिभारत अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शामिल रहीं।


महिला पुलिस बल ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएँ व बालिकाएँ न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं, बल्कि जीवन को सुरक्षित और बेहतर बना सकती हैं।इस दौरान उपस्थित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और हेल्पलाइन नंबरों व योजनाओं की जानकारी को नोट किया।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe