विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
सेवा पखवाड़ा 2025: चिरमिरी में मंत्री राजेश अग्रवाल का प्रथम आगमन, स्वास्थ्य सेवाओं व पर्यटन विकास की योजनाओं ने बटोरी सराहना
चिरमिरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत संगत भवन गोदरीपारा में प्रबुद्धजन संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में अंबिकापुर के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार के नवीन कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल का कोयलांचल नगरी चिरमिरी में प्रथम आगमन हुआ।
भाजपा चिरमिरी मंडल द्वारा दादू लाहिड़ी चौक डोमनहिल एवं यातायात चौक हल्दीबाड़ी में भव्य स्वागत किया गया। पुष्पमाला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय मंत्री का अभिनंदन किया।
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकसित हो रहा है और चिरमिरी जैसे क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”उन्होंने कहा कि “सरगुजा और बस्तर को पर्यटन की दृष्टि से आगे ले जाना है और चिरमिरी को भी पर्यटन मानचित्र पर मजबूत पहचान दिलाई जाएगी। कोलांचल नगरी को बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।”
इसी बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंच से कहा –
“हम कहते नहीं, करके दिखा रहे हैं। चिरमिरी से लेकर रायपुर तक स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। हर बीमारी का इलाज संभव है और आने वाले समय में यह क्षेत्र और तेजी से प्रगति करेगा।”
उन्होंने चिरमिरी और एमसीबी जिले के विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की और भरोसा दिलाया कि स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को और मजबूत किया जाएगा।
मंत्री राजेश अग्रवाल ने आगे मीडिया से बातचीत में सड़क मार्ग सुधार, मंदिरों के सौंदर्यीकरण और क्षेत्रीय विकास की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा – “थोड़ा समय दीजिए, सब कुछ बेहतर होगा। काम शुरू हो चुका है और परिणाम जल्द दिखाई देंगे।”
इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा एमसीबी जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले, महापौर श्री राम नरेश राय, महामंत्री श्री द्वारिका जायसवाल एवं चिरमिरी मंडल अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सोनकर सहित जिले के तमाम पदाधिकारी, पार्षदगण और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।


