*लोकेशन पाकुड़*
*रिपोर्ट सुजीत कुमार*
*स्लग* प्रेमिका ने शादी से किया इंकार , प्रेमी ने ले ली जान।
*एंकर* - पाकुड़ जिले में एक प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। महेशपुर थाना क्षेत्र के बुधारपोखर गांव में एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या के 19 दिन बाद आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पाकुड़ निधि द्विवेदी ने बताया कि 2 सितंबर 2025 को बुधारपोखर गांव में एक कैनाल के पास पानी में एक युवती का शव मिला। शव सड़ी हुई हालत में था और मस्तिष्क विहीन अवस्था में था। जांच में पता चला कि मृतका की पहचान ललिता मरांडी (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई। जिसके माता-पिता नरेश मरांडी और बसंती टुडू ने उसकी गुमसुदगी की सूचना थाने में दी थी।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने इसकी जांच की। जांच के क्रम में पता चला कि ललिता का प्रेम प्रसंग गांव के ही विजय हेंब्रम से चल रहा था। ललित ने विजय से शादी करने से मना कर दिया। इस पर विजय ने 18 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी के दिन ललिता को बहाने से बुलाया और उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने वैज्ञानिक तरीकों और मोबाइल कॉल डिटेल की मदद से मामले का उद्वेदन किया। सभी साक्षय के आधार पर विजय हेंब्रम को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

