इसरार अहमद अम्बेडकरनगर
*शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने राकेश वर्मा को किया सम्मानित*
भियांव /अंबेडकर नगर
किसी भी राष्ट्र की प्रगति का निर्धारण न्यायालय फैक्ट्री एवं विधानसभाओं में नहीं होता वरन् विद्यालय में होता है । उपर्युक्त सूक्ति को चरितार्थ किया है कम्पो. उच्च प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर कपिलेश्वर शिक्षा क्षेत्र भियांव जनपद अंबेडकरनगर ग्रामीणांचल में स्थित इस विद्यालय में अपने व्यक्तिगत तथा विद्यालय परिवार के सहयोग से इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा ने सोलर सिस्टम, वाटर कूलर आरो की स्थापना कराई तथा ऑपरेशन कायाकल्प की स्थापना में ग्राम प्रधान का विशेष सहयोग रहा । विद्यालय में स्मार्ट क्लास के अंतर्गत डिजिटल टीवी लगवाई गई अत्याधुनिक पुस्तकालय, आकर्षक भवन,वालपेंटिंग, फर्नीचर अत्याधुनिक आई सी टी. लैब, अत्याधुनिक कार्यालय इत्यादि की व्यवस्था इस विद्यालय की मुख्य विशेषता है। विद्यालय का भौतिक परिवेश इतना आकर्षक है कि यहां आस-पास के सभी प्राइवेट विद्यालय को टक्कर दे रहा है तथा वहां के बच्चे इस विद्यालय में नामांकन करा रहे हैं एक निजी अच्छे विद्यालय में जितनी व्यवस्था होती है उससे अधिक व्यवस्था इस विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा ने की है विद्यालय में कुल नामांकित छात्र संख्या 253 है इनकी कर्मठता एवं लग्नशीलता के कारण डॉक्टर राधाकृष्णन जयंती के शुभ अवसर पर विकासखंड भियांव से सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकर नगर ने दिया है सरकारी विद्यालय में जहां छात्र नामांकन को लेकर सभी शिक्षक एवं अधिकारी परेशान हैं वहां पर राकेश वर्मा ने एक नई मिसाल स्थापित की है गत वर्ष विद्यालय की छात्र संख्या 232 थी । किंतु वर्तमान सत्र में विद्यालय की छात्र संख्या 253 पहुंच गई है तथा अभी भी नामांकन की प्रक्रिया विद्यालय में चल रही है शिक्षक दिवस पर राकेश वर्मा को पुरस्कृत होने पर खंड शिक्षा अधिकारी भियांव विवेक द्विवेदी ने बधाई दी है तथा श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है ।विद्यालय के परिवार के सभी शिक्षकों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा को भी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्र०अ. अरशद कमाल, नोडल शिक्षक संकुल पंकज श्रीवास्तव, आशीष दूबे चितरंजन चतुर्वेदी, संपूर्णानंद,भीम यादव, शमसुल हसन, जरीफुल हसन राजेश यादव, रमेश चौधरी रमेश मौर्य तथा श्री देव यादव इत्यादि ने राकेश वर्मा को बधाई दी है तथा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।