"पुष्पा" स्टाइल में हो रही थी सागौन की तस्करी: पखांजूर में भारी मात्रा में सागौन चिरान के साथ पिकअप जप्त, चालक गिरफ्तार।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
दक्षिणी फिल्मों की चर्चित फिल्म "पुष्पा" के तर्ज पर पखांजूर इलाके में सागौन की लकड़ी की अवैध तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बीती रात वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में सागौन चिरान से भरी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। यह कार्रवाई वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा मरोड़ा नाका के पास की गई।मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन क्रमांक सी जी 07 सी ए 0768 रात के अंधेरे में बांदे से पखांजूर की ओर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र पश्चिम की टीम ने मरोड़ा नाका पर घेराबंदी की और वाहन को रोका। तलाशी के दौरान उसमें भारी मात्रा में अवैध सागौन की लकड़ी के चिरान भरे हुए पाए गए।
वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और मौके से पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लकड़ी तस्कर, फिल्म "पुष्पा" की तरह ही, बड़ी चालाकी से अवैध लकड़ी की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में थे।
वन विभाग ने अब इस पूरे रैकेट के मालिक की तलाश शुरू कर दी है, जिसके लिए टीम जांच में जुट गई है। इस कार्रवाई से इलाके के लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है। विभाग का कहना है कि वे इस अवैध तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।
