*आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार, 13 सितंबर 2025 को आबकारी टीमों ने गाजीपुर, इंदिरानगर, मद्देगंज, हसनगंज, आलमबाग, हुसैनगंज समेत कई थानों के तहत आने वाले संदिग्ध गांवों और स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 85 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 50 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। साथ ही, 7 अभियोग दर्ज किए गए।*आबकारी विभाग की कार्रवाई:*
- *छापेमारी*: आबकारी टीमों ने विभिन्न थानों के तहत आने वाले संदिग्ध गांवों और स्थानों पर छापेमारी की।
- *अवैध शराब बरामद*: 85 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 50 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया।
- *अभियोग दर्ज*: 7 अभियोग दर्ज किए गए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*नकली शराब की बिक्री पर कार्रवाई:*
- *मुखबिर से सूचना*: मुखबिर से सूचना मिली कि हाई ब्रांड की मदिरा बोतलों में निम्न ब्रांड की मदिरा भरकर बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
- *दबिश*: आबकारी टीम ने छितवा पुर पजवा में एक मकान पर दबिश दी और लगभग 3 लीटर अवैध शराब बरामद की।
- *अभियुक्त गिरफ्तार*: राम पाल नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*ढाबा संचालकों को चेतावनी:*
- *चेकिंग*: आबकारी टीम ने सीतापुर लखनऊ मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की और हाईवे और शहर स्थित ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण किया।ढाबा संचालकों को शराब न पिलाने की सख्त चेतावनी दी।