Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: आपके हक और अधिकार की लड़ाई के लिए आयेंगे राकेश टिकैत-- अजय कटियार

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 

9452755077


*आपके हक और अधिकार की लड़ाई के लिए आयेंगे राकेश टिकैत---- अजय कटियार*

फर्रुखाबाद के हाथीपुर में 22 सितम्बर को प्रस्तावित किसान मजदूर महापंचायत के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष जिला पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर, मोहम्मदाबाद, कमालगंज,बढ़पुर के साथ हाथीपुर पहुंचे उसके पश्चात सभी पदाधिकारीयो के साथ नजदीकी गांवों में व्यापक महासम्पर्क किया 

जिसमें अदिउली,बाबरपुर, न्यामतपुर,सरैया, रेहा, कर्णपुर, जिनैया साथैया, रानीगढ़ कोल्ड, समाई नगला, महलई, जिजुईया, बरौन,हाथीपुर मैन बाजार में किसानों से संपर्क किया और महापंचायत में आने को कहा कि अपनी असल और नसल को बचाने के लिए असल का मतलब खेती और नसल का मतलब किसानों के बच्चे और उनका भविष्य से है  और उन्होंने कहा कि किसान फर्रुखाबाद में ऐसी  किसान मजदूर महापंचायत एक ऐतिहासिक महापंचायत होगी और हमें पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय चौधरी राकेश टिकैत जी के आने के बाद हम यह लड़ाई अवश्य  जीतेंगे क्योंकि भारतीय किसान यूनियन अधिग्रहण के मामले अच्छे से लड़ती है उसमें जीत हासिल होती है इसी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य ने भी अपने विचार रखे 


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा, ब्रजेश गंगवार, सुबोध यादव,जिला प्रवक्ता गोपी शाक्य जिला महासचिव अभय यादव जिला कोषाध्यक्ष विमलेश शाक्य,जिला सचिव संजय यादव बिजनेश,सुग्रीव पाल जिला संगठन मंत्री संजीव यादव,अरविंद गंगवार,जिला प्रचार मंत्री राजेश गंगवार, गुड्डू यादव,जिला सह सचिव दिनेश सिंह गौर,बरजोर सिंह राजपूत,शिवराम शाक्य,पवन जोशी,रजत गंगवार,अजीत सोमवंशी,के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे |

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe