भूमाफियाओ की जेसीबी के आगे बाबा का बुलडोजर बौना हुआ।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावां हरदोई,नगर के मोहल्ला बाजीगंज में आदर्श श्री सद संस्कृत महाविद्यालय तथा महाराज लोकेश्वर की गद्दी व सांसद जयप्रकाश की निधि से बने हुए कमरे को दिन दहाड़े नगर के कथित भू माफिया इंद्रपाल उर्फ अशोक व उनके साथियों ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला को काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंत में उनके यही शब्द निकले कि भूमाफिया के बुलडोजर के आगे बाबा का बुलडोजर कमजोर पड़ गया। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय शंकर शुक्ला ने अपने घर पर एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि 14 अगस्त को दिनदहाड़े इंद्रपाल ऊर्फ अशोक निवासी गोवर्धनपुर पीयूष, हर्ष ,बेबी, मनीष दीपू राठौर आदि कुछ अज्ञात लोगों ने लोकेश्वर महाराज की गद्दी वेद मंदिर का चबूतरा निर्मित भवन छात्रावास पूर्वजों के मकान हैंड पंप पियाऊ कुंआ आदि को ध्वस्त कर उसमें रखा कीमती सामान उठा ले गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन व राजस्व से संबंधित उप जिलाधिकारी बिलग्राम को सूचना दी गई तो मौके पर दो सिपाही और लेखपाल ने जाकर रोका तो वह लोग भाग गए। परंतु कोई रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण स्वयं प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मिलकर इसका शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिस पर बहुत ही हीलाहवाली करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इसके पहले 30 अगस्त को यही भूमाफिया इंद्रपाल उर्फ अशोक द्वारा विद्यालय के दक्षिण लगा हुआ लोहे का 10 कुंटल का गेट खंभे तोड़कर उठा ले गया था जिसकी सूचना विद्यालय प्रबंधक ज्ञानेश्वर शुक्ला एवं उनके चचेरे भाई योगेश्वर शुक्ला एडवोकेट हाई कोर्ट ने पुलिस व नगर पालिका को दी लेकिन पुलिस द्वारा कोई अपेक्षित कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस सारे घटनाक्रम में राजस्व विभाग की अस्पष्टता वाली भूमिका स्थानीय पुलिस की अक्रमण्यता साफ है जिसके कारण मल्लावां थाने का इतना बड़ा हिस्ट्रीशीटर 15 मुकदमे का अपराधी खुला आतंक मचाए है और लोगों की संपत्तियां हड़प रहा है। कानून का भय दिखा कर राजस्व व पुलिस विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि इस सब में कहीं कोई तीसरी शक्ति काम कर रही है। सांसद विधायक भाजपा जिला अध्यक्ष तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद भी बाबा का बुलडोजर नहीं गरज रहा है बल्कि अपराधी का बुलडोजर गरज रहा है। उन्होंने चिंता जाहिर की है कि अगर इसी तरह से भू माफिया अपराधियों का बुलडोजर गरजता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब मल्लावां में किसी दिन किसी भी घर में किसी जगह पर अपराधियों का बुलडोजर शुरू हो जाएगा और पीड़ित जब शिकायत करने जाएगा तो स्थानीय प्रशासन कहेगा कि सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई न करने का जजमेंट दे रखा है।
उन्होंने आगे बताया कि उक्त संस्था जब स्थापित की गई तब राजशाही थी उसके बाद 90 वर्षों तक अंग्रेजों का शासन रहा 75 वर्ष आजादी के हो गए जमींदारो ने भी स्कूल और गद्दी पर हस्तक्षेप नहीं किया। उन्होंने कहा कि एक मानवता के मानदंड कानून को ताक पर रखकर सारा धार्मिक सांस्कृतिक स्कूल तहस-नहस कर दिया गया मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और उच्च अधिकारियों से प्रभावी कार्रवाई करने की मांग करता हूं।
आगे उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल इस विषय को लेकर मल्लावां नगर के ही रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को तथ्यों से अवगत कराकर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग करेगा तथा इस धरोहर को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए कहा जाएगा।