बढ़ते जल स्तर से मार्ग हुआ बाधित तहसील प्रशासन ने आवगमन चालू कराया।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावा हरदोई बाढ़ के जल स्तर से मार्ग हुआ बाधित डीएम के आदेशानुसार बिजली पोल डालकर मार्ग को सुचारू रूप से चालू कराया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत शाहपुर पवार परगना कछंदऊ मल्लावां मे ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि बीज पुरवा से लोनार जाने वाले मार्ग पर बाढ से सडक कट गई थी जिस पर आवागमन बंद होने लगा था ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम को बंद पड़े मार्ग पर वैकल्पिक व्यवस्था करके मार्ग को चालू करने का आदेश दिया गयाजिस पर हल्का लेखपाल हरिशंकर वर्मा ने 8 सितंबर 2025 को तीन बिजली के पोल डलवा कर लगभग तीन फिट से अधिक मार्ग का चौडीकरण करवा कर आवागमन बाधित पड़े मार्ग को सुचारू रूप से आम जनमानस को निकालने के लिए सुविधा प्रदान कर व्यवस्था को सही तरह से चालू कराया गया बिजली के पल पड़ जाने से ग्राम बीज पुरवा लोनार का बाधित पड़ा सुचारू रूप से आवागमन चालू हो गया। ग्रामीणों ने जिला एवं तहसील प्रशासन की प्रशंसा की।