जलविहार मेला में प्राइजमनी विराट कुश्ती के आयोजन में राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद ने किया उद्घाटन।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावा हरदोई ग्राम जलालाबाद में इस वर्ष प्राइजमनी विराट कुश्ती दंगल का आयोजन 8 सितंबर 2025 को किया गया। जिसमे पुरुष प्रतिभागी पहलवानो की संख्या 103 वहीं महिला प्रतिभागी पहलवानो की संख्या 30 जिसमें कानपुर वाराणसी एन इ आर गोरखपुर गौतम बुद्ध नगर बागपत शामली गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर उन्नाव नंदी नगर हरदोई बहराइच आदि टीमों ने प्रति भाग लियामुख्य अतिथि मा, बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सांसद पूर्व अध्यक्ष भारतीय कुश्ती संघ ने हेलीकाप्टर से गंजजलालाबाद में प्रावेश किया विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सचिव उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ श्री चंद्रबली सिंह ओलंपिक कुश्ती कोच भारतीय टीम निर्णायक राम सज्जन यादव रवि कुमार गोरखनाथ यादव जितेंद्र राणा ऋषि श्वेत सिंह रमाकांत सुभाष भरद्वाज बलवंत जितेंद्र सिंह शुक्लापुर मल्लावां हरदोई आदि सभी कोच अपनी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।वही 80 किलोग्राम वजन के ऊपर बिजेता पहलवानो में पृथम स्थान शिवम् पहलवान एन इ आर गोरखपुर द्वितीय प्रदीप गाजीपुर तृतीय मेअर्जुन सिंह बागपत मंयक तोमर बागपत 70 से 80 किलोग्राम में सौरभ पृथम वाराणसी द्वितीय हरिओम एस पी सी सौरभ राणा बागपत तितीय मे हरिओम एसपीसी बागपत चतुर्थ में अभय मेरठ ने स्थान प्राप्त किया 65 से 70 किलोग्राम में हिमांशु बरेली मोनू नंदी नगर तृतीय स्थान नदीम बरेली गोलू वाराणसी रहे। 55 से 65 किलोग्राम में महिला पहलवानो में प्रथम कशिश वाराणसी द्वितीय रिया नागर गौतम बुद्ध नगर भारती कानपुर ने स्थान प्राप्त किया। 50 किलोग्राम से 60 किलोग्राम में प्रथम स्थान अनीस बरेली द्वितीय में अभिषेक एसपीसी तृतीय स्थान पर चंदन वाराणसी और नीरज वाराणसी ने स्थान प्राप्त किया।इस तरह से पहलवानों ने अपने दाव पेच दिखाकर अपना स्थान प्राप्त किया क्षेत्रीय लोगों ने दंगल देखकर बहुत ही प्रशंसा की वहीं मुख्य अतिथि को प्रधान अभिषेक दीक्षित समाजसेवी नरेश दीक्षित ने स्वागत के दौरान गदा देखकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
प्रधान अभिषेक दीक्षित ने अपने भाषण में मुख्य अतिथि से ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद के लिए एक कुश्ती संघ से जुड़ा ट्रेनिंग सेंटर की मांग की। इस तरह से पुरुष पहलवान 130 एवं महिला पहलवान 30 ने दंगल मे भाग लिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पहलवान कुश्ती देख कर आए हुए पहलवानो से कुश्ती लडने मे असफल रहे।