अनियंत्रित होकर बाइक सवार गहरे पानी में गिरा डूब कर हुई मौत।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
मल्लावां हरदोई चौकी क्षेत्र राघोपुर के गांव महिमापुर मोड़ के पास मल्लावां की ओर रिश्तेदारी से लौट रहा युवक कन्नौज मल्लावा मार्ग पर घर जाते समय अनियंत्रित हुई मोटरसाइकिल जो महिमापुर मोड़ के पास गहरे पानी में जा गिरी जिससे मोटरसाइकिल चालक की डूबकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक वीरू पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम नेरा थाना कन्नौज अपनी मोटरसाइकिल से रात्रि के समय मल्लावां से कन्नौज मार्ग से अपने घर जा रहा था कि मगरहा माहिम पुर मोड के पास चालक अनियंत्रित होकर सामने गहरे पानी मे मोटरसाइकिल सहित चला गया जिससे उसकी पानी मे ढूबकर मौत हो गई शुबह जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो राघोपुर चौकी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज प्रदीप पांडेय हमराही पुलिस बल के साथ शव को बाहर निकाल कर पंचायत नामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग से कई बार मांग की गई कि माहिमपुर मोड़ के दोनों तरफ ब्रेकर बनवाए जाने से दुर्घटनाएं रुक सकती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी हरदोई से ब्रेकर बनवाएं जाने की मांग की है।