Etawah News: जसवंतनगर में हनुमान प्रतिमा पर कूड़ा फेंकने से हनुमान भक्त श्रद्धालुओं में नाराजगी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर के जैन बाजार कटरा खूबचंद में एक मकान के आले में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा पर प्रतिदिन कूड़ा फेंके जाने की शिकायत ने स्थानीय श्रद्धालुओं को आहत कर दिया है। इससे मोहल्ले के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।गृहस्वामी भोले पंडित ने बताया कि उनके दरवाजे पर वर्षों से हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान है, जहां प्रतिदिन लोग दर्शन कर दिन की शुरुआत करते हैं। मंगलवार और शनिवार को भक्त विशेष रूप से चोला चढ़ाने भी आते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व जानबूझकर प्रतिमा पर कचरा फेंक रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने तो हद पार करते हुए गली में बोरियों में कचरा भरकर रास्ता तक अवरुद्ध कर दिया। भोले पंडित का कहना है कि यह कृत्य न केवल धार्मिक आस्था से खिलवाड़ है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी आघात पहुँचाने वाला है।